35 साल की उम्र में 2 फ्लैट खरीदकर कर्ज़ मुक्त हुए यूपी के शख्स की कहानी हुई वायरल
बरेली (यूपी) के एक शख्स ने रेडिट पर बताया है कि उसने ₹7,000 की सैलरी से शुरुआत कर 35 साल की उम्र में नोएडा और बेंगलुरु में दो अपार्टमेंट खरीदे और कर्ज़ से मुक्त हो गया है। उसने एसआईपी और शेयरों में निवेश करने से पहले टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉज़िट में भी निवेश किया और खर्चों को अच्छे से मैनेज किया।