354 डिब्बे, 7 इंजन और 4.5 KM लंबाई; पटरी पर दौड़ी देश की सबसे लंबी मालगाड़ी

रेलवे ने गुरुवार को भारत की सबसे लंबी 'रुद्रास्त्र' मालगाड़ी का संचालन किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया है। 4.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी में 354 डिब्बे और 7 इंजन लगाए गए थे। गंजख्वाजा स्टेशन (उत्तर प्रदेश) से लगभग 200 किलोमीटर दूर गढ़वा रोड स्टेशन (झारखंड) तक यह मालगाड़ी चलाई गई।

Load More