39 साल पुराना शो बना आज भी नंबर वन, IMDb पर पंचायत और गुल्लक को भी पीछे छोड़ा
1986 में रिलीज़ हुआ ‘मालगुडी डेज़’ आज भी 9.4 आईएमडीबी रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय टीवी शो है। आरके नारायण की कहानियों पर आधारित यह शो ग्रामीण भारत, रिश्तों और मानवीय भावनाओं को बखूबी दर्शाता है। इसके 50+ एपिसोड्स में सादगी और गहराई है जो आज के ओटीटी शो से भी बेहतर माना जाता है।