4% उछल गए कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर, इस कारोबारी अपडेट पर खरीदारी की मची होड़
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के शेयर जून तिमाही के धमाकेदार कारोबारी अपडेट पर मंगलवार को रॉकेट बन गए और शुरुआती कारोबारी दिन में 4% से अधिक उछल गए। गौरतलब है, बैंक ने पहली तिमाही के अच्छे बिज़नेस अपडेट्स पेश किए। सालाना आधार पर कुल डिपॉज़िट 14.6% बढ़ा है। मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट ₹2650 तय किया है।