4 ड्रोन आएं और बम से उड़ा दिया, पूरी रात खौफ में गुज़ारी: 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चश्मदीद
भारत के पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर देर रात चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक स्थानीय चश्मदीद ने कहा है, "4 ड्रोन आए... मस्जिद और वहां बने ऑफिस को बम से उड़ा दिया...ड्यूटी कर रहा एक बंदा मर गया।" एक अन्य ने कहा, "हमले के दौरान लोग खुली जगह में चले गए...पूरी रात खौफ में गुज़री है।"