4 राज्यों में हुए विधानसभा उप-चुनावों में किस पार्टी ने जीती कौनसी सीट?
4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनावों में लुधियाना पश्चिम (पंजाब) से 'आप' उम्मीदवार संजीव अरोड़ा, कालीगंज (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद और नीलंबूर (केरल) से कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने जीत हासिल की है। गुजरात के विसावदर से 'आप' उम्मीदवार गोपाल इटालिया व कडी से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र कुमार दानेश्वर चावडा को जीत मिली है।