4 लीटर पेंट से स्कूल में पुताई के लिए एमपी में लगाए गए 233 मज़दूर, ₹1 लाख से अधिक का हुआ भुगतान

शहडोल (मध्य प्रदेश) के एक सरकारी हाईस्कूल में 4 लीटर पेंट से पुताई के लिए 233 मज़दूरों को ₹1 लाख से अधिक का भुगतान किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अधिकारियों ने मिलकर सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल किया है। सोशल मीडिया पर बिल की तस्वीर वायरल होने के बाद घोटाले का खुलासा हुआ।

Load More