40 वर्षों में 20,000 से अधिक भारतीय मारे गए: पाक के सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाने पर यूएन में भारत

पाकिस्तान के सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाने पर यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत हरीश पी ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत पर 3 युद्ध और हज़ारों आतंकी हमले कर संधि की भावना का उल्लंघन किया। बकौल हरीश, पिछले 40 वर्षों में आतंकी हमलों में 20,000 से अधिक भारतीय मारे गए और भारत ने असाधारण धैर्य रखा।

Load More