400 से ज़्यादा की गिरावट के बाद 1300 अंक उछला Sensex
रेपो रेट पर आरबीआई का फैसला आने से पहले सेंसेक्स गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 1300+ अंक चढ़कर 82,317.74 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी भी 300 अंक चढ़कर 24,810.90 पर पहुंच गया। शुरुआत में सेंसेक्स 400 अंक से ज़्यादा गिर गया था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में आज सर्वाधिक शेयर इन्फोसिस, टीसीएस के चढ़े जबकि एनटीपीसी में गिरावट आई।