40-साल पुरानी पानी की टंकी चंद सेकेंड में गुजरात में ढही, सामने आया वीडियो

जूनागढ़ (गुजरात) के एक गांव का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें 40-साल पुरानी पानी की टंकी चंद सेकेंड में ढहती हुई दिख रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फुटेज में टंकी के ढहने के बाद घटनास्थल पर पानी भरता हुआ दिख रहा है। हालांकि, शुक्रवार की इस घटना में न कोई मौत हुई न ही कोई घायल हुआ।

Load More