44.2 टीबीपीएस की सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड दर्ज, हो सकती हैं 1000 HD मूवीज़/सेकेंड डाउनलोड

ऑस्ट्रेलिया के मोनाश, स्वाइनबर्न और आरएमआईटी यूनिवर्सिटीज़ के शोधकर्ताओं ने सबसे तेज़ 44.2 टेराबाइट/सेकेंड (टीबीपीएस) इंटरनेट स्पीड दर्ज की है। इस स्पीड पर 1000 HD मूवीज़ पलक झपकते ही डाउनलोड हो सकती हैं। बतौर शोधकर्ता, उन्हें यह स्पीड उस डिवाइस के उपयोग से मिली जो टेलीकॉम हार्डवेयर में मौजूद करीब 80 लेज़र्स को 'माइक्रो-कॉम्ब' नामक उपकरण से बदल देता है।

Load More