5% गिरे हुंडई इंडिया के शेयर, 4 महीने में आई सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट; जानें कारण

हुंडई मोटर इंडिया के शेयर बुधवार को 5% से अधिक टूटकर ₹2,123.15 पर बंद हुए और यह कंपनी के शेयरों में 4 महीने की सबसे बड़ी इंट्रा-डे गिरावट रही। दरअसल, कंपनी के जून 2025 की सेल्स के आंकड़े सामने आने के बाद आज यह गिरावट देखी गई है। गौरतलब है कि जून माह में हुंडई की बिक्री 6% घटी है।

Load More