5% चढ़ा अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का शेयर, कंपनी को मिले है ₹1103 करोड़ के ऑर्डर

कंस्ट्रक्शन कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयर में शुक्रवार को 5% तक की तेज़ी आई। कंपनी को गुरुग्राम (हरियाणा) में अर्बन रिज़ॉर्ट प्रोजेक्ट के लिए रेज़िडेंशियल टावर कंस्ट्रक्शन का ₹821 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा बेंगलुरु में भी 'द बीकन' हाउसिंग प्रोजेक्ट पर सिविल स्ट्रक्चर और आर्किटेक्चरल फिनिशिंग के काम के लिए ₹282.56 करोड़ का ऑर्डर भी मिला है।

Load More