5% प्रीमियम के साथ ₹280 पर लिस्ट हुआ Canara Robeco AMC का आईपीओ

इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम समेत कई प्रकार के निवेश विकल्प मुहैया कराने वाली केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ गुरुवार को 5% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹280.25 पर और एनएसई पर ₹280.25 पर लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी को ओवरऑल 9 गुना से अधिक बोली मिली थी।

Load More