5,400 कर्मचारियों की छंटनी करेगा अमेरिकी रक्षा मंत्रालय
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा है कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के वर्कफोर्स में कटौती के अभियान के तहत 5,400 नौकरियों में कटौती की जाएगी। ये छंटनियां अगले हफ्ते होने वाली हैं। इससे पहले कुछ लोगों ने रक्षा मंत्रालय में 50,000 नौकरियों में कटौती का अनुमान लगाया था और माना जा रहा है आगे भी छंटनियां हो सकती हैं।