5 गुना से ज़्यादा बढ़ा मुनाफा, रॉकेट बना यह छोटकू शेयर; ₹430 के पार पहुंचा दाम

जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयर सोमवार को 8% से अधिक की तेज़ी के साथ ₹430.05 पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज़ी चौथी तिमाही के मज़बूत नतीजों के बाद आई है। कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 5 गुना से ज़्यादा बढ़ा है। पिछले 5-साल में इसके शेयरों में 2280% से अधिक का उछाल देखने को मिला।

Load More