5 जून तक पूरा हो जाएगा अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण: नृपेंद्र मिश्रा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया है कि अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण 5 जून तक पूरा हो जाएगा। मंदिर के मुख्य शिखर पर मंगलवार को 42 फीट लंबा ध्वज दंड स्थापित किया गया। गौरतलब है कि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह पिछले साल 22 जनवरी को हुआ था।