5 टुकड़ों में बंट रहा यह IT स्टॉक, रिकॉर्ड डेट बहुत जल्द; 1 साल में 79% चढ़ा शेयर
आईटी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड के शेयरों का पहली बार बंटवारा होने जा रहा है और इसे 5 हिस्सों में बांटा जाएगा जिसके लिए 4 जून की रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी ने ₹10 के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटने का फैसला किया है। 1 साल में कंपनी ने 79% का रिटर्न दिया है।