5 दिन पहले ही केरल के तट पर आ रहा है मॉनसून, मौसम विभाग ने बता दी तारीख
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार समय से 5 दिन पहले ही मॉनसून केरल के तट पर पहुंच सकता है। आमतौर पर मॉनसून 1 जून को केरल के तट पर पहुंचता है लेकिन 27 मई को मॉनसून पहुंचने की संभावना जताई गई है। ऐसा होता है तो 2009 के बाद से मेनलैंड भारत में मॉनसून का सबसे जल्दी आगमन होगा।