5 बच्चों का पिता बिहार में रिश्ते की भाभी के साथ हुआ फरार; महिला के भी हैं 3 बच्चे
बांका (बिहार) में नारायण तांती नामक शख्स रिश्ते में लगने वाली भाभी संग फरार हो गया है। तांती के 5 व महिला के 3 बच्चे हैं। वहीं, महिला का पति अब तांती की पत्नी से मारपीट व उससे जबरन शादी करने की धमकी दे रहा है। मामले में शिकायत दी गई है व पुलिस फरार देवर-भाभी को तलाश रही है।