5 मिडकैप म्यूचुअल फंड जिनका 10 साल से कायम है दबदबा, सभी ने दिया 5 गुना रिटर्न
मिडकैप म्यूचुअल फंड कैटेगरी के 5 फंड्स ने बीते 10 साल में निवेशकों की दौलत में कम-से-कम 5 गुना का इजाफा किया है। इनमें मोतीलाल ओसवाल ने 19.30% सालाना रिटर्न, एडेलवाइस ने 19.24% सालाना रिटर्न, इन्वेस्को इंडिया ने 19.12% सालाना रिटर्न, कोटक इमर्जिंग इक्विटी ने 18.90% सालाना रिटर्न और एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने 18.45% सालाना रिटर्न दिया है।