5 महीने बाद बुझाई गई असम के तेल के कुएं में लगी भारतीय इतिहास की सबसे लंबी आग
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने रविवार को बताया कि असम स्थित उसके बाघजान तेल के कुएं में लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। बाघजान में सबसे पहले 27 मई को आग लगी थी जिसके बाद 9 जून को भीषण आग भड़की थी। 5 महीने बाद बुझाई गई आग भारतीय इतिहास में इस तरह की सबसे लंबी आग रही।