5 वर्षों में रेलवे को खराब खाने की 19000+ शिकायतें मिलीं: राज्यसभा में रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में बताया है कि पिछले 5 वर्षों में विभाग को ट्रेन में खाने से संबंधित 19,000 से ज़्यादा शिकायतें मिली हैं। बकौल मंत्री, 2024-25 में खराब और बेस्वाद भोजन को लेकर 6,645 शिकायतें मिलीं। आंकड़ों के अनुसार, 2023-24, 2022-23 और 2021-22 में शिकायतों की संख्या क्रमशः 7,026, 4,421 और 1,082 थी।