5 साल की सबसे बड़ी गिरावट देख रहा यह शेयर, गोल्डमैन सेक्स ने दी 'बेचने' की सलाह
कोलगेट-पामोलिव के शेयरों में गुरुवार को 6% की गिरावट आई जो पिछले 5 साल में आई सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। यह गिरावट जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के कमज़ोर नतीजों के बाद आई है। कंपनी का शेयर ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के डाउनसाइड टारगेट से भी नीचे चला गया और फर्म ने इसके शेयरों को 'बेचने' की सलाह दी है।