15 महीने में इस पैनी स्टॉक ने दिया 19,000% का रिटर्न, ₹1 लाख को बनाया ₹1.9 करोड़

पेनी स्टॉक आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर ने गुरुवार को ₹2,889.60/शेयर के साथ नया 52-वीक हाई बनाया। महज़ 15 महीने में कंपनी के शेयरों ने 19,000% से अधिक का रिटर्न दिया है जिसका मतलब हुआ कि अगर पिछले 15 महीने में इस शेयर में ₹1 लाख लगाए होते तो आज उसकी कीमत ₹1.9 करोड़ से अधिक हो गई होती।

Load More