5 साल में करीब 3000% चढ़ चुके हैं FACT के शेयर, आज लगा अपर सर्किट

सरकारी उपक्रम फर्टिलाइज़र्स ऐंड केमिकल्स ट्रावनकोर (फैक्ट) के शेयर गुरुवार को 20% के अपर सर्किट के साथ ₹1,090/शेयर पर पहुंच गए जिसके बाद कंपनी का बाज़ार पूंजीकरण ₹70,000 करोड़ हो गया। 'फैक्ट' ने पहली बार ₹1000/शेयर का स्तर पार किया है। कंपनी के शेयरों की कीमत 3 कारोबारी सत्रों में 33% और 5 साल में करीब 3,000% बढ़ चुकी है।

Load More