50% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Aditya Infotech का शेयर, खरीदने की लगी होड़
आदित्य इंफोटेक लिमिटेड का शेयर मंगलवार को करीब 50% प्रीमियम के साथ एनएसई पर ₹1,015 और बीएसई पर ₹1,018 पर लिस्ट हुआ जबकि इसका इश्यू प्राइस ₹675 था। लिस्ट होने के बाद शेयर में करीब 6% की तेज़ी देखी गई और इसे खरीदने की होड़ मची हुई है। कंपनी के आईपीओ को 106 गुना सब्सक्राइब किया गया था।