50°C में भी ठंडा रहता है रेगिस्तान के बीचोंबीच बना यह स्कूल, AC-कूलर की नहीं पड़ती ज़रूरत
जैसलमेर (राजस्थान) में रेगिस्तान के बीचोंबीच बना राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल गर्मियों में 50°C तक तापमान पहुंचने के बावजूद बिना एसी-कूलर के ठंडा रहता है। गैर-लाभकारी संस्था सीआईटीटीए के संस्थापक माइकल ड्यूब द्वारा स्थापित स्कूल को अमेरिकी आर्किटेक्ट डायना केलॉग ने डिज़ाइन किया है। यहां ग्रामीण छात्राओं को मुफ्त शिक्षा-भोजन के साथ ही आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए जाते हैं।