50 लोगों को ले जाते समय रूस में क्रैश हुए विमान के मलबे का वीडियो आया सामने

रूस में लगभग 50 लोगों को ले जा रहे विमान के घने जंगल में क्रैश होने के बाद उसके मलबे का वीडियो सामने आया है। विमान में सवार सभी लोगों की मौत होने की आशंका है। चीनी सीमा के पास टिंडा शहर जा रहे विमान का संपर्क टूटने के वक्त वह अपने गंतव्य से कुछ किलोमीटर दूर था।

Load More