50 लोगों को लेकर उड़ा विमान रूस में हुआ लापता

रूसी मीडिया के अनुसार, गुरुवार को रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 लोगों को ले जा रहे एक एएन-24 यात्री विमान से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स का संपर्क टूट गया। यह विमान चीन की सीमा के पास टिंडा शहर जा रहा था और माना जा रहा है कि संपर्क टूटने के वक्त विमान अपने गंतव्य से कुछ किलोमीटर दूर था।

Load More