500 रिजेक्शन झेलने वाले सागर कुमार ने इस कंपनी में 500% सैलरी हाइक के साथ पाई जॉब

सागर कुमार ने टियर-3 कॉलेज से शुरुआत कर TCS में ₹3.3 लाख वार्षिक वेतन पर काम शुरू किया और 500 रिजेक्शन के बावजूद हार नहीं मानी। DSA और नेटवर्किंग स्किल्स सुधारते हुए उन्होंने गूगल में इंटरव्यू क्लियर किया। अब वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उन्हें 500% वेतनवृद्धि मिली है। सागर कुमार की कहानी प्रेरणा से भरपूर है।

Load More