500 लोगों के सामने कांप रही थी: 'ऊ अंटावा' की शूटिंग को लेकर समांथा
अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने खुलासा किया कि 'पुष्पा: द राइज़' के गाने 'ऊ अंटावा' की शूटिंग के दौरान वह नर्वस थीं क्योंकि यह उनकी ऑन-स्क्रीन छवि से अलग था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जीवन में मैंने कभी खुद को एक अच्छी दिखने वाली आकर्षक महिला नहीं माना...पहले शॉट से पहले 500 जूनियर कलाकारों के सामने कांप रही थी।"