51% के बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ यह IPO, 100 गुना से ज़्यादा मिला था सब्सक्रिप्शन

सीपी प्लस के नाम से सीसीटीवी कैमरे बनाने वाली कंपनी आदित्य इंफोटेक का आईपीओ मंगलवार को अपने इश्यू प्राइस ₹675 से करीब 51% की उछाल के साथ ₹1,015 पर लिस्ट हुए। आदित्य इंफोटेक का आईपीओ 29 जुलाई-31 जुलाई तक खुला था और आईपीओ को कुल 100.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के ज़रिए ₹1,300 करोड़ जुटाए हैं।

Load More