5वीं बार बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, होगा 1 शेयर पर 1 शेयर का फायदा

फार्मा कंपनी अनूह फार्मा ने 23 मई को फिर से बोनस शेयर देने का फैसला किया और बताया कि इस बार ₹5 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। गौरतलब है, यह 5वीं बार होगा जब कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। शुक्रवार को शेयर बाज़ार के बंद होने के समय कंपनी के शेयर 2.38% लुढ़के थे।

Load More