6 महीने में 160% चढ़े फोर्स मोटर्स के शेयर, आज भी आई 11% से अधिक की तेज़ी

फोर्स मोटर्स के शेयर बुधवार को 11% से अधिक उछलकर ₹17,039 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में 6-महीने में 150% से अधिक की तेज़ी देखने को मिली है और इस दौरान शेयर ₹10,000 से अधिक बढ़े हैं। कंपनी के शेयर जुलाई 2020 में ₹960 के स्तर पर थे और आज इनकी कीमत 1,656.61% बढ़ गई है।

Load More