6 ज़ोनल टीमों के बीच खेली जाएगी दलीप ट्रॉफी और सीनियर महिला चैलेंजर टूर्नामेंट
बीसीसीआई की दलीप ट्रॉफी और सीनियर महिला चैलेंजर टूर्नामेंट अब क्षेत्रीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई छह ज़ोनल (क्षेत्रीय) टीमों के बीच खेली जाएगी। बकौल बीसीसीआई, क्रिकेट में प्लेट ग्रुप की पुनर्संरचना की गई है। इसमें पिछली सीज़न की रैंकिंग के आधार पर सबसे नीचे की 6 टीमें प्लेट ग्रुप में रखी जाएंगी जो सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में खेलेंगी।