6 साल की उम्र में एक सीरियल के लिए लगातार 30 घंटे शूटिंग की थी: ऐक्ट्रेस अशनूर कौर
ऐक्ट्रेस अशनूर कौर ने बताया है कि जब वह 6 साल की थीं तब सीरियल 'शोभा सोमनाथ की' में काम कर रही थीं और इस सीरियल में उन्होंने लगातार 30 घंटे तक शूटिंग की थी। उन्होंने बताया कि वह एक वक्त के बाद कुछ भी नहीं कर पा रही थीं और मां ने उन्हें कुछ घंटे सोने को कहा था।