60 साल बाद बर्कशायर हैथवे के सीईओ के पद से इस्तीफा देंगे वॉरेन बफेट

दुनिया के सबसे मशहूर निवेशकों में से एक वॉरेन बफेट करीब 60 साल बाद बर्कशायर हैथवे से इस्तीफा देने जा रहे हैं। 2025 के अंत में कंपनी के वाइस चेयरमैन ग्रेग एबेल को 94 वर्षीय बफेट की जगह नया सीईओ बनाया जाएगा। बफेट ने शनिवार को कहा, "मुझे लगता है ग्रेग को सीईओ बनाने का समय आ गया है।"

Load More