62 साल बाद 'सबसे मनहूस सॉन्ग' ग्लूमी संडे से हटा था बैन, 100+ जान ले चुका है यह गाना

दुनिया का सबसे मनहूस माना जाने वाला गाना ‘ग्लूमी संडे’ 62 साल तक बैन रहा था। 1933 में लिखे गए इस हंगरियन सॉन्ग को सुनने के बाद 100+ आत्महत्या के मामले सामने आए थे जिस वजह से कई देशों ने इस पर बैन लगा दिया था। कहा जाता है कि इसके दर्दनाक लिरिक्स लोगों को खुदकुशी के लिए उकसाते थे।

Load More