7% तक गिरा मुथूट फाइनेंस का शेयर, आरबीआई के इस फैसले को माना जा रहा कारण
मुथूट फाइनेंस के चौथी तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद इसके शेयर में गुरुवार को 7% की गिरावट आई। आरबीआई की लोन-टू-वैल्यू (एलटीवी) ड्राफ्ट गाइडलाइंस को इसकी वजह माना जा रहा है। बकौल रिपोर्ट, यह गाइडलाइंस लागू हुईं तो नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों पर इसका असर पड़ सकता है। गौरतलब है, कंपनी का मुनाफा सालना आधार पर 22% बढ़ा है।