7-8 ट्रेडिंग सेशन में ₹5000/10 ग्राम सस्ता हो सकता है सोना: फिनकॉर्प के फाउंडर
केडिया फिनकॉर्प के फाउंडर नितिन केडिया ने बताया है कि अगले 7-8 ट्रेडिंग सेशन में सोना ₹4,000-₹5,000/10 ग्राम तक सस्ता हो सकता है। उन्होंने बताया, "सोना फिलहाल रिकॉर्ड ऊंचाई पर है...ऐसे में भारी मुनाफावसूली हो सकती है...अगले कुछ दिनों में अमेरिका और चीन के बीच भी कोई ट्रेड डील हो सकती है...इससे सोने के दाम में गिरावट आ सकती है।"