7.9 cm चौड़ी जीभ के साथ अमेरिकी महिला ने तोड़ा महिलाओं में सबसे चौड़ी जीभ का गिनीज़ रिकॉर्ड

टेक्सस (अमेरिका) निवासी ब्रिटनी लाकायो ने महिलाओं में सबसे चौड़ी जीभ का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनकी जीभ की चौड़ाई 7.90 सेमी है। ब्रिटनी के मुताबिक, जीभ को लेकर बचपन में घरवाले अक्सर उनका मज़ाक उड़ाते थे। गौरतलब है, पुरुषों में सबसे चौड़ी जीभ का रिकॉर्ड अमेरिका निवासी ब्रायन थॉम्पसन के नाम है जिनकी जीभ 8.88 सेमी चौड़ी है।

Load More