7 जुलाई को क्यों मनाया जाता है 'वर्ल्ड चॉकलेट डे'? जानें इतिहास
हर साल 7-जुलाई को 'वर्ल्ड चॉकलेट डे' मनाया जाता है और यह दिन चॉकलेट के इतिहास और दुनियाभर में उसके महत्व के बारे में बताने के लिए मनाया जाता है। 7-जुलाई 1550 को पहली बार चॉकलेट अमेरिका से यूरोप लाई गई थी और इसी उपलक्ष्य में 2009 से इस दिन को 'वर्ल्ड चॉकलेट डे' के रूप में मनाया जाने लगा।