700 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बनें कायरन पोलार्ड

वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 700 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने अमेरिका में आयोजित मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। इस सूची में पोलार्ड के बाद ड्वेन ब्रावो (582), शोएब मलिक (557), आंद्रे रसेल (556) और सुनील नरेन (551) शामिल हैं।

Load More