71-वर्षीय ऐक्टर टीकू तलसानिया ने किया खतरनाक बाइक स्टंट, वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुई FIR

अपनी आगामी गुजराती फिल्म 'मिसरी' के प्रचार के लिए अहमदाबाद (गुजरात) की एक व्यस्त सड़क पर 71-वर्षीय ऐक्टर टीकू तलसानिया और मानसी पारेख पर खतरनाक बाइक स्टंट करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। एक वायरल वीडियो में तलसानिया खड़े होकर बाइक चलाते दिख रहे हैं। वहीं, मानसी दूसरी बाइक के पीछे बैठकर 'टाइटैनिक' पोज़ देती दिख रही हैं।

Load More