72% संभावना है कि 12 जुलाई 2038 को पृथ्वी से टकराएगा ऐस्टेरॉयड: नासा

नासा और फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने बताया है कि एक ऐस्टेरॉयड पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है और इस बात की 72% संभावना है कि यह 12 जुलाई 2038 को सीधे पृथ्वी से टकराएगा। इस ऐस्टेरॉयड के बारे में फिलहाल ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन खगोलविदों का मानना है कि यह 80-800 मीटर चौड़ा हो सकता है।

Load More