721 लोगों ने असम में 10 मिनट तक बांस के खंभों पर चलकर बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
असम में 721 से अधिक कार्बी आदिवासियों ने बांस के खंभों पर 10 मिनट तक चलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, "खंभों पर चलने की कला को स्थानीय लोग 'कांग डोंग डांग' कहते हैं जो लंबे समय से कार्बी संस्कृति में निहित है और पीढ़ियों से चली आ रही है।"