8 वर्षीय रूसी शतरंज खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में भारत के प्रणव समेत 5 ग्रैंडमास्टर्स को हराया
रूसी खिलाड़ी 8 वर्षीय रोमन शोग्दज़िएव ने हाल ही में संपन्न हुई विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ चैंपियनशिप में 5 ग्रैंडमास्टर्स को हराया। रोमन ने रैपिड शतरंज में उज़्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर जखोंगिर वाखिदोव और नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर योहन-सेबेस्टियन क्रिस्टियानसन को जबकि ब्लिट्ज़ शतरंज में यूक्रेनी ग्रैंडमास्टर किरिल शेवचेंको, अर्जेंटीना के ग्रैंडमास्टर एलन पिचोट और भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रणव आनंद को हराया।