80-100 साल के होने पर केंद्रीय पेंशनभोगियों की बेसिक पेंशन में होती है कितने फीसदी की बढ़ोतरी?
केंद्रीय पेंशनभोगियों की उम्र 80 वर्ष होने पर बेसिक पेंशन में अतिरिक्त 20%, 85 वर्ष में 30%, 90 वर्ष में 40%, 95 वर्ष में 50% और 100 वर्ष में 100% की वृद्धि होती है। नियम के अनुसार, पेंशनधारकों का जन्म महीने की किसी भी तारीख को हुआ हो लेकिन उसे यह लाभ उस महीने की पहली तारीख से मिलता है।