81वें जन्मदिन पर X से जुड़ीं सायरा बानो, दिलीप कुमार संग बिताए पलों को किया याद
ऐक्ट्रेस सायरा बानो शनिवार को अपने 81वें जन्मदिन पर 'X' से जुड़ीं और कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने दिवंगत पति व ऐक्टर दिलीप कुमार संग बिताए पलों को याद किया। उन्होंने लिखा, "मैं आप सभी के साथ यहां (X पर) रहना चाहती हूं...उन चीज़ों को याद करना चाहती हूं जो दिलीप साहब को हमारे दिलों के करीब रखती हैं।"